• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

RBI ने SBI सहित इन 3 बैंकों पर लगाया बड़ा जुर्माना, जानिए क्या थी इनकी गलती

RBI imposes penalty on SBI : आरबीआई ने तीन सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है। एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं, इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।आरबीआई ने दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर 3 बैंकों पर लगाया जुर्माना आरबीआई ने एसबीआई पर लगाया 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना केंद्रीय बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन सरकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है। आरबीआई ने दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना ‘ऋण और अग्रिम-वैधानिक तथा अन्य प्रतिबंध’ के साथ ही ‘समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन’ पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ का जुर्माना आरबीआई ने एक बयान में कहा कि ‘ऋण और अग्रिम-वैधानिक तथा अन्य प्रतिबंध’, ‘आरबीआई के नो योर केवाईसी निर्देश 2016′ और ‘आरबीआई (जमा पर ब्याज दर) निर्देश, 2016’ के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक पर 1 करोड़ का जुर्माना इसके अलावा, पंजाब एंड सिंध बैंक पर आरबीआई ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष योजना के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लि. पर भी 8.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) में धोखाधड़ी रोकने से जुड़े कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *