• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

‘राजस्थान को नहीं मिली कोई सौगात’, बजट 2024 पर डोटासरा बोले- भाजपा को सिर्फ धर्म पर राजनीति करना आता है

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश किया. उनके बजट पर अब विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है. इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बजट 2024 से राजस्थान को कोई सौगात नहीं मिली. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ धर्म पर राजनीति करना आता है. बजट 2024 पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,”केंद्र की मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह दशाविहीन है. इस बजट में राजस्थान के लिए कोई घोषणा नहीं की गई. उन्होंने कहा कि पता नहीं मोदी जी भारत को विकसित कैसे बनाएंगे.गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि दो बार 25, 25 एमपी जीत कर राजस्थान से गए, फिर भी राजस्थान को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली. उन्होंने कहा कि ERCP के अंदर भी पानी की मात्रा घटा दी गई है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जो चीज भाजपा ने पहले तय की थी उसी को ही नहीं ला पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी कोई समीक्षा नहीं की गई है.गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इनका उद्देश्य महंगाई कम करना है ही नहीं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार कैसे दिया जाए, बिजली पानी सड़क चिकित्सा व्यवस्था कैसे ठीक किया जाए, यह भी इनका उद्देश्य नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा को सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ना आता है और ईडी भेजकर धमकाना आता है और परेशान करना आता है.मालूम हो कि गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली श्रीगंगानगर में लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान डोटासरा ने बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता भाजपा की सच्चाई दो महीना में जान चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतकर वापसी करेगी.मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना का लाभ देने और लक्षद्वीप को बड़े टूरिस्ट स्पॉट बनाने जैसे कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि रुफ टॉप सोलर योजना के तहत हर महीने 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए राज्यों को 50 साल के लिए 75,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *