• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

राहुल गांधी ने बता दिया, बार-बार क्यों लेते हैं अडानी-अंबानी का नाम

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अडानी और अंबानी का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार केवल दो उद्योगपतियों को देश के सारे संसाधन दे रही है, जबकि गरीबों को कुछ नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार  आने पर उद्योगपतियों के ही बराबर गरीबों पर भी ध्यान रखा जाएगा.राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर एक चुनावी रैली का वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कह रहे हैं,”अडानी को बिना मजदूरी, बिना कुछ लाखों करोड़ रुपये देते हैं तो कहते हैं, देखो-देखो विकास हो रहा है. हमने मनरेगा किया, मजदूरी के लिए पैसा दे रहे हैं तो ये कहते हैं कि गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं. गरीबों को पैसे दो तो आदत बिगाड़ रहे हो और अरबपतियों को दो तो विकास हो रहा है.”गांधी आगे कहते हैं,”हमने मन बना लिया है कि अगर 10 रुपये उनको मिलेंगे तो 10 रुपये आपको भी मिलेंगे. लाख रुपये अगर उनको मिलेंगे तो लाख रुपये आपको भी मिलेंगे. करोड़ रुपये अगर उनको मिलेंगे तो करोड़ रुपये आपको भी मिलेंगे. हजार करोड़ रुपये अगर उनको मिलेंगे तो हजार करोड़ रुपये आपको भी मिलेंगे राहुल गांधी ने आगे वादा किया कि मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जितना पैसा अरबपतियों कि दिया है, उतना ही पैसा कांग्रेस की सरकार आने पर गरीबों को दिया जाएगा.इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा,”आप लोगों ने नरेंद्र मोदी की फोटो अडानी और अंबानी के साथ देखी है ना, लेकिन नरेंद्र मोदी जी के मुंह से आपने कभी अंबानी शब्द सुना, अडानी शब्द सुना. नहीं.”राहुल गांधी ने आगे कहा कि क्या लोगों ने उनकी फोटो अंबानी और अडानी के साथ देखी? लेकिन उनके मुंह से अडानी और अंबानी शब्द निकलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए ही लोगों को फर्क समझना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *