• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

ट्रांसजेंडरों को कानूनी जानकारी देने, जागरूक करने और शिकायत निवारण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर निर्देशानुसार ट्रांसजेंडरों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ऑपरेशन स्माईल अभियान के तहत बुधवार को आयुक्तालय जोधपुर पुलिस लाईन के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में सिविल राईटस राज. जयपुर के श्री दिनेशकुमार राजोरिया, आयुक्तालय जोधपुर के अति. पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशदान जुगतावत अपराध एवं सतर्कता, श्रीमती प्रेम घणदे अति. पुलिस उपायुक्त महिला अपराध सैल जोधपुर पश्चिम, श्री निशान्त भारद्वाज अति. पुलिस उपायुक्त महिला अपराध सैल जोधपुर पूर्व व आयुक्तालय जोधपुर के समस्त बाल कल्याण अधिकारी, राज्य सरकार द्वारा मनोनीत मनोवैज्ञानिक काउन्सलर श्रीमती प्रियका, सम्भली ट्रस्ट जोधपुर के श्री गोविन्दसिंह, डॉक्टर दिप्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री मगराज कटारिया, ट्रान्सजेण्डर समुदाय से कान्ता भुआ व सरोज मासी सहित अन्य ट्रान्सजेण्डर शामिल हुए।संबंधित विभागो द्वारा ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। साथ ही, जानकारी दी गई कि पुलिस के नोडल अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए राज्यव्यापी ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रांसजेंडरों की शिकायतो के बारे में सुनवाई की गई साथ ही कानूनी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *