• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले संदिग्ध जहां ठहरे थे, वहां तक पहुंची मुंबई पुलिस

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को नवी मुंबई के पनवेल इलाके से उठाया है। बताया जा रहा है कि ये वहीं लोग हैं जिनका हुलिया बांद्रा स्टेशन पर मिले सीसीटीवी फुटेज से मैच करता है। पुलिस ने पनवेल से ही उस व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए उठाया है जिनका दावा है कि उन्होंने अपनी बाइक दो महीने पहले बेच दी थी। पनवेल के एसीपी अशोक राजपूत ने बताया कि जिस व्यक्ति ने हाल ही में अपनी बाइक किसी को बेची थी। उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के बाद पुलिस कनाडा, अमेरिका और राजस्थान के ट्राइंगल लिंक को ट्रेस करने में जुटी हुई है। क्योंकि, लॉरेंस के रिश्तेदार अनमोल विश्नोई अमेरिका में है। कनाडा के आईपी से उसका कथित पोस्ट फायरिंग के बाद वायरल हुआ था।इसके अलावा पुलिस ने निशाने पर वे लोग भी हैं जो बांद्रा स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ सफर कर रहे थे। क्योंकि, संदिग्धों ने बाइक को माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ कर पैदल कुछ दूर गए। फिर ऑटो लेकर बांद्रा स्टेशन पहुंचे। वहां से बोरीवली की ट्रेन लिए और सांताक्रुज उतर कर वहां से आगे बढ़ गए। पुलिस को शक है कि जांच की दिशा भटकाने के लिए वे लोग एेसा किए होंगे, जिसकी गुत्थी सुलझाने में मुंबई क्राइम ब्रांच के अलावा एनआईए और एटीएस भी जुटी हुई है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।सूत्र बताते हैं कि सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस में जो गार्ड नियुक्त हैं, उनसे भी पूछताछ जारी है। क्योंकि, संदिग्धों ने फार्म हाउस के दो सिक्युरिटी गार्ड से दोस्ती कर सलमान के मुंबई से लेकर पनवेल समेत अन्य जगहों पर आने जाने की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। शक है कि इन्हीं जानकारी के आधार पर शूटरों ने ठहरने के लिए पनवेल इलाके का चुनाव किया। वहां जिस घर में किराए पर ठहरे थे, उसके मकान मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *