• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान, बोले, ‘हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे’

जयपुर सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजस्थान में उनकी पार्टी ने जो भी चुनावी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा. खरगे ने कहा, हमने जो वादे किए हैं, उन्हें हम निभाएंगे, उन्हें पूरा करेंगे. बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को मतगणना कराए जाएंगे.मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य में सीएम गहलोत द्वारा ऐलान की गई 10 गारंटियों के बारे में चर्चा की. सीएम अशोक गहलोत की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए खरगे ने कहा कि कांग्रस सरकार द्वारा राज्य में जिन सात गारंटियों की घोषणा की है और दोबारा सत्ता में आने पर कांग्रेस इन्हें लागू करेगी.गौरतलब है कांग्रेस ने राजस्थान की सत्ता में पुनर्वापसी के लिए सात गारंटियों का ऐलान किया है. इसमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपए की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद प्रमुख हैं.इसके अलावा 7 गारंटियों में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाने, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना, प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *