• Sun. May 19th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

धनुष की तरह टूटेगा इंडिया गठबंधन टोंक में साध्वी निरंजन ज्योति जमकर बरसी

टोंक : राजस्थान के टोंक जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए गहलोत सरकार को जमकर घेरा। साध्वी निरंजन उनियारा में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबंधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एक ही नारा है ‘मैं और मेरा जीजा’। इसीलिए ‘जीजा वालों’ की कांग्रेस सरकार अब राजस्थान से जल्दी ही विदा होने वाली है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि ‘क्या वह किसी की बेटी नहीं है, क्या वह महिला नहीं है। जो उन्हें राजस्थान में महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार की घटनाएं नहीं दिखाई दे रही है।’ उन्होंने कहा कि वह कहती है कि धारा 370 वापस लाएंगे। लेकिन बीजेपी अब धारा 370 वापस नहीं आने देगी। उनियारा में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सनातन धर्म पर किए जा रहे हमले को लेकर जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि जो भी सनातन धर्म को मिटाने की कोशिश करेगा, वह खुद मिट जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इससे पहले लंकेश की ललकार और कंस की तलवार भी सनातन धर्म का कुछ नहीं बिगाड़ सकी तो इन लोगों से क्या मिट पाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अन्य संगठनों की मदद से इंडिया गठबंधन बनाया है। लेकिन इसका हश्र ठीक वैसे ही होगा। जैसे भगवान राम ने धनुष को तोड़ा था। यह इंडिया गठबंधन भी धनुष की तरह ही टूटेगा। जनसभा के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह के मुंडन के मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत जमकर निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि गहलोत जीरो टॉलरेंस की बात करते है। लेकिन भरत सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपना सिर मुंडन करवा दिया और उन्होंने कहा हम जनता के बीच जाएंगे तो जनता अब हमें बहुत मारेगी। इन मंत्रियों ने राजस्थान में भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई काम नहीं किया है। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार, पेपर लीक, इंडिया गठबंधन को लेकर जमकर हमले किए। उन्होंने इंडिया गठबंधन को ‘ठग गठबंधन’ बताया। परिवर्तन यात्रा की जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने राजस्थान में बिक रहे महंगे पेट्रोल डीजल के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा राजस्थान में भारी भरकम टैक्स के कारण पेट्रोल डीजल अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी महंगा मिल रहा है। जबकि केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से टैक्स कम कर राज्यों से भी टैक्स कम करने की अपील की थी। लेकिन गहलोत सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल पर टेक्स कम नहीं किया। इसके कारण लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। अब इसके विरोध में राजस्थान पेट्रोलियम एसोसिएशन भी आ चुका है। जो प्रदेश में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा कर चुका है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब जनता परिवर्तन चाहती है। इसलिए कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। उन्होंने लोगों से राजस्थान और केंद्र में डबल इंजन की सरकार बनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, जिला प्रभारी मुकेश पारीक, पूर्व विद्यायक राजेंद्र गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा, सतीश चन्देल, गणेश माहुर, नरेश बंसल, राकेश बढाया, चंद्रवीर सिंह, विष्णु शर्मा, प्रभु बाडोलिया, सीताराम पोसवाल, राजकुमार मीणा, वृद्धि चंद गुर्जर, नमो गौतम, महावीर गुर्जर, लक्ष्मीनारायण मीणा, बनवारी जाट, विस्तारक अमित नायक, जगदीश साहू, लवेश मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *