• Fri. May 10th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

कल जयपुर में सोनिया गांधी, खरगे भी रहेंगे साथ, गहलोत ने की यह अपील

लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान राजस्थान में जोर पकड़ता जा रहा है. अमित शाह, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, मल्लिाकुर्जन खरगे जैसे राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी प्रचार अभियान में जुटे हैं. पीएम मोदी बीते तीन दिन में दो बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे  के बीच यह सवाल उठने लगा था कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता कब राजस्थान का रूख करेंगे. अब यह क्लियर हो गया है. कल यानी कि 6 अप्रैल को राजधानी जयपुर में कांग्रेस की बड़ी रैली होने जा रही है. जिसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी.दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेता शनिवार को जयपुर में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे और लोगों को पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बतायेंगे. कल की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी.”पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पधार रहे हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि कल छह अप्रैलको 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.’न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र “न्याय पत्र” को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे कल जयपुर पधार रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *