• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने बोर्ड से दिया इस्तीफा

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी बिन्नी बंसल और फ्लिपकार्ट दोनों ने दी है। बिन्नी ने कुछ महीनों पहले ही फ्लिपकार्ट में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी बेच दी थी।वहीं कुछ महीने पहले खबर आई थी कि बिन्नी बंसल ईकॉमर्स सेक्टर में ही एक नई कंपनी शुरू करने की तैयारी में हैं। फ्लिपकार्ट को साल 2007 में सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने मिलकर शुरू किया था।साल 2018 में फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट द्वारा कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिए जाने के बाद सचिन बंसल ने कंपनी को छोड़ दिया था। सचिन बंसल अब एक फिनटेक कंपनी ‘नवी’ चला रहे हैं।फ्लिपकार्ट को छोड़ने पर बिन्नी बंसल ने कहा, ‘मुझे पिछले 16 सालों में फ्लिपकार्ट ग्रुप की उपलब्धियों पर गर्व है। फ्लिपकार्ट एक मजबूत नेतृत्व टीम और आगे के लिए स्पष्ट राह के साथ मजबूत स्थिति में है।इसी विश्वास के साथ, यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है, इसलिए मैंने अलग होने का फैसला किया है। मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वे ग्राहकों के अनुभवों को लगातार बदलते रहेंगे और मैं बिजनेस का एक मजबूत सपोर्टर बना रहूंगा।’कंपनी के CEO और बोर्ड मेंबर कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है, ‘हम पिछले कई सालों की बिन्नी की साझेदारी के लिए आभारी हैं, क्योंकि फ्लिपकार्ट ग्रुप विकसित हुआ है और नए कारोबारों में प्रवेश कर रहा है। कारोबार के बारे में बिन्नी की अंतर्दृष्टि और गहरी विशेषज्ञता, बोर्ड और कंपनी के लिए अमूल्य रही है।फ्लिपकार्ट एक महान विचार और कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसे भारत में खरीदारी के तरीके को बदलने के लिए प्रतिबद्ध टीमों द्वारा खड़ा किया गया है। हम बिन्नी को उनके अगले उद्यम के लिए शुभकामनाएं देते हैं और भारतीय रिटेल इकोसिस्टम पर उनके गहरे प्रभाव के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।’फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ग्लोबल AI स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 15 लोगों की एक टीम को हायर किया है, जिनमें ज्यादातर साइंटिस्ट हैं। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों के अंदर और अधिक कर्मचारियों को शामिल करने की योजना है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसके बारे में जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *