• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

रणबीर कपूर को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, कौन से मामले की जांच होगी?

महादेव बेटिंग मामले में शामिल होने के आरोप में कई बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स की जांच कर रही है. साथ ही ED यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) में ऐप के प्रमोटर की शादी और सक्सेस पार्टी में एक्टर्स की उपस्थिति की जांच भी कर रही है. ED के सूत्रों के अनुसार, रणबीर कपूर ने महादेव बुक ऐप प्रमोटरों की तरफ से प्रचारित एक सहायक ऐप का प्रचार भी किया था, और नकद में पैसे लिए थे.बता दें कि इससे पहले 14 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम महादेव बेटिंग मामले में सामने आए थे. इनमें सनी लियोन से लेकर सिंगर नेहा कक्कड़ के नाम शामिल थे. रणबीर के अलावा कम से कम 15 से 20 सेलिब्रिटीज ED की जांच के दायरे में हैं-

1. आतिफ असलम
2. राहत फ़तेह अली खान.
3. अली अजगर
4. विशाल ददलानी
5. टाइगर श्रॉफ
6. नेहा कक्कड़
7. एली अवराम
8. भारती सिंह
9. सनी लियोन
10. भाग्यश्री
11. पुलकित
12. कीर्ति खबंदा
13. नुसरत भरूचा
14. कृष्ण अभिषेक

‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Online Book Betting APP) ऑनलाइन सट्टेबाजी का चर्चित और विवादित नाम है. ऐप की कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच चल रही है. ED ने अब तक इस मामले की जांच में 417 करोड़ रुपये की नकदी और संपत्ति जब्त की है. ED ने कई और खुलासे भी किए हैं. उसके मुताबिक, ‘महादेव बुक’ के दो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना एक साम्राज्य बना लिया है. ये दोनों UAE के दुबई से ऑपरेट करते हैं. इसके एक प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने इसी साल UAE में शादी की. शादी इतनी आलीशान कि उसमें 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए.दिव्येश सिंह की रिपोर्ट में ED के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस शादी समारोह में परफॉर्म करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया था. इसका वीडियो एजेंसी के हाथ लगा है. मुंबई की एक इवेंट कंपनी ने उन कलाकारों को इसकी फीस दी थी. सौरभ चंद्राकर की शादी में टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भाग्यश्री, आतिफ, विशाल ददलानी जैसे कलाकार परफॉर्म करने पहुंचे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *