• Mon. May 13th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

क्रिकेट का बुखार… छह गुना से अधिक बढ़ गया अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का किराया

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। हर क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है। यही वजह है कि अहमदाबाद के लिए हवाई टिकट की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। उदाहरण के लिए बेंगलुरु-अहमदाबाद रूट पर सामान्य दिनों में किराया करीब 6,000 रुपये रहता है। लेकिन इसी सेक्टर में शनिवार का हवाई टिकट 33,000 रुपये में मिल रहा है। ये हालत तब है जबकि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन शनिवार को इस रूट पर छह उड़ानें ऑपरेट कर रही है। इसी तरह दूसरे शहरों से अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट्स का टिकट भी कई गुना बढ़ गया है।बेंगलुरु में जयनगर के रहने वाले मधु प्रसाद एक ई-कॉमर्स कंपनी में मैनेजर हैं। 31 साल के प्रसाद क्रिकेट फैन हैं। उन्होंने कहा कि टीवी पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल देखकर हम क्रेजी हो गए थे। हम फाइनल स्टेडियम में देखना चाहते थे। लेकिन बेंगलुरु-अहमदाबाद फ्लाइट के टिकट की कीमत देखकर उनके होश उड़ गए। इंडिगो की रात नौ बजे की फ्लाइट का टिकट 32,999 रुपये दिखा रहा था। बेंगलुरु-अहमदाबाद की एक तरफ की टिकट का किराया औसतन 30,000 रुपये है।इंडिगो की गुरुवार तड़के और शाम सात बजे की फ्लाइट का किराया सबसे कम 26,999 रुपये है जबकि आकासा एयर की शनिवार की फ्लाइट का किराया 28,778 रुपये है। मैच के दिन यानी रविवार को बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 30,999 रुपये है। कुछ लोगों ने मुंबई होते हुए अहमदाबाद जाने की योजना बनाई लेकिन मुंबई स्टॉपओवर वाली फ्लाइट्स का किराया भी 16,000 रुपये से अधिक है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला रविवार को दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।इसी तरह दिल्ली से अहमदाबाद का सामान्य दिनों का हवाई किराया करीब 4,000 रुपये है। लेकिन मेकमाईट्रिप के मुताबिक दिल्ली से 18 नवंबर को इंडिगो की शाम को इंदौर के रास्ते अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट का किराया 20,045 रुपये है। इसी तरह विस्तारा की रात 21.55 बजे की वाया मुंबई फ्लाइट का किराया 18,563 रुपये है। 19 नवंबर यानी मैच के दिन सुबह की सारी फ्लाइट्स बुक हो चुकी हैं। शाम 19.25 बजे वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट का किराया 10,043 रुपये और रात 21.35 बजे आकासा एयरलाइन की फ्लाइट का किराया 11,086 रुपये दिखा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *