• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दी 7 गारंटियां

जयपुर राजस्‍थान विधानसभा चुनाव मतदान में अब कुछ ही हफ्तों का समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक दल जनता को लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दी हैं. राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा. इनमें गहलोत ने 15 लाख रुपये तक की मुफ्त बीमा सहायता से लेकर प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 लाख तक की मुफ्त बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने की गारंटी दी है. बता दें कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. हालांकि पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई थी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *