• Mon. May 13th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

अशोक गहलोत का बड़ा बयान, ‘मैंने वैभव को यूथ प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लड़ने से रोका’, नहीं तो…

 राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते जालोर सिरोही लोकसभा सीट पर इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके कारण गहलोत ने अपने बेटे वैभव के प्रचार प्रसार की कमान संभाल रखी है। गहलोत इन दिनों जालोर लोकसभा क्षेत्र में वैभव के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहते हुए वैभव गहलोत यूथ कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं ऐसा करता तो लोग यही कहते कि मुख्यमंत्री ने अपने बेटे को ही अध्यक्ष बनवा दिया।जालोर सिरोही लोकसभा सीट से वैभव गहलोत के सामने बीजेपी के लुंबाराम चौधरी चुनावी मैदान में हैं। इधर, गहलोत लगातार क्षेत्र में दौरे कर कार्यकर्ताओं और आमजन से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। गहलोत ने एक कार्यक्रम में कहा कि वैभव यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे। लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। उन्होंने कहा कि मेरा PA फोन कर देता तो वोट पड़ जाते। लेकिन लोग मुझ पर निशाना बनाते और कहते कि मुख्यमंत्री ने अपने ही बेटे को अध्यक्ष बना दिया। मैंने वैभव को मना कर दिया कि मेरे CM रहते हुए तुम चुनाव लड़ोगे तो सीएम के बेटे के नाते तुम चुनाव तो जीत जाओगे। लेकिन यह अच्छा नहीं लगेगा। लोग कहेंगे कि मुख्यमंत्री का बेटा है। इसलिए चुनाव जीता दिया।जोधपुर से चुनाव हार चुके वैभव के लिए इस बार गहलोत जी तोड़ मेहनत करने में जुटे में हुए हैं। इसके चलते गहलोत जालोर लोकसभा क्षेत्र में पहुंच चुके हैं। जहां कार्यकर्ताओं से बराबर फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को यहां तक कह दिया कि वैभव को इस बार जालोर सिरोही को सौंप रहा हूं। गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा आप सबको वैभव बनकर चुनाव लड़ना है और जालोर सिरोही के विकास के मुद्दे को लेकर लड़ना है। गहलोत ने कार्यकर्ताओं से अपनी लाज रखने की अपील की है। बता दें कि वैभव गहलोत के नामांकन का दिन 4 अप्रैल को तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *