• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

भारतीय जनता पार्टी जोधपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

भारतीय जनता पार्टी जोधपुर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा व आगे की रणनीति तय करने के लिये मेडिकल कॉलेज रोड़ पर स्थित भाजपा मीडिया सेन्टर पर जोधपुर लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक जोधपुर लोकसभा चुनाव समन्वयक व सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में जोधपुर लोकसभा संयोजक राजेन्द्र कुमार गहलोत, लोकसभा सह-प्रभारी डा. महेन्द्र कुमावत, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, घोषणा पत्र प्रभारी घनश्याम ओझा, महिला सम्पर्क प्रमुख इन्द्रा राजपुरोहित, संगीता सोलंकी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शशिप्रकाश प्रजापत मंचासीन रहे। बैठक में मंचासीन पदाधिकारियों ने उपस्थित सदस्यों से चुनाव कार्यो का संबंधित फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा एक जुड़ता से कार्य करते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के संबधित मूल मंत्र दिया। साथ ही बैठक में केंद्र में मोदी सरकार के विगत 10 सालों में किये गये जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आमजन पूर्ण खुशहाल एवं सुरक्षित रहता है।बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान में तीसरी बार लगातार लोकसभा की सभी 25 सीट व जोधपुर लोकसभा की सीट जीतने का लक्ष्य बनाकर नीतियों पर क्रियान्वयन करने पर चर्चा हुई। साथ ही 26 अप्रेल को होने वाले मतदान दिवस के दिन सभी बूथों पर पोलिंग प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *