• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, अब YONO ऐप के जरिए कर सकेंगे ये काम

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है जो अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को योनो मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से एनआरई और एनआरओ खाते (बचत और चालू खाते दोनों) खोलने में सक्षम बनाती है। आपको बता दें कि इस सुविधा की मांग एनआरआई काफी लंबे समय से कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है।एनआरई/एनआरओ खाता को आसानी से YONO ऐप के जरिए खोल पाएंगे।एनआरआई कर रहे थे लंबे समय से इसकी मांग।अब यूजर्स रियल टाइम में अपने खाता खोलने के आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर पाएंगे। बैंकों में सबसे बड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लॉन्च की है। एसबीआई ने अपने मोबाइल ऐप योनो के माध्यम से अनिवासी भारतीयों के लिए आसानी से NRE और NRO खाते (बचत और चालू खाते दोनों) खोलने के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू की है।बैंक के नए ग्राहकों को मिलेगी सुविधा एसबीआई ने एक बयान में कहा, यह सेवा एनटीबी यानी ‘बैंक में नए’ ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है, जो खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।एनआरआई ग्राहकों की भारत में अपने खाते खोलने और प्रबंधित करने की मांग काफी समय से आ रही थी जिसके बाद एसबीआई ने यह फैसला लिया है।क्या है NRE और NRO? गैर-आवासीय बाहरी खाता एक एनआरआई के नाम पर भारत में अपनी विदेशी कमाई को जमा करने के लिए खोला गया एक बैंक खाता होता है; जबकि, भारत में एक अनिवासी साधारण खाता एक एनआरआई के नाम पर खोला जाता है, ताकि भारत में उसके द्वारा अर्जित आय का प्रबंधन किया जा सके। इन आय में किराया, लाभांश, पेंशन, ब्याज आदि शामिल होते हैं। नआरआई के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन एसबीआई ने एक बयान में बताया कि बैंक ने एक निर्बाध, डिजिटलीकृत खाता खोलने की प्रक्रिया बनाने के लिए टेकनोलॉजी का फायदा उठाया है जो ग्राहकों को आसानी से और सटीक तरह से खाता खुलवाने में मदद करता है। इससे एनआरआई को उनके बैंकिंग जरूरतों के लिए यह वन-स्टॉप समाधान बन जाता है। इसके अलावा यूजर्स रियल टाइम में अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे उन्हें हर कदम की जानकारी मिलती रहेगी। क्या है एसबीआई YONO?एसबीआई YONO यानी एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को विभिन्न प्रकार की वित्तीय और अन्य सेवाओं जैसे फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल भुगतान तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *