• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

देश पर विपदा के समय कोई इटली चला जाता है, कोई जयपुर आ जाता है: योगी आदित्यनाथ

जयपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि जब-जब देश पर विपदा आती है, तो कोई इटली चला जाता है और कोई जयपुर आ जाता है। दरअसल, सोनिया दिल्ली में खराब प्रदूषण के कारण चिकित्सकों की सलाह पर इन दिनों जयपुर में हैं।योगी ने कहा, ‘कांग्रेस देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का बताती थी। कांग्रेस गरीबों का हक छीन लेती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक युवा और गरीब का है, इसलिए मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया।’ केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, ‘यही रामराज्य है।’ बता दें कि योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजस्थान के इटावा, केकडी और बूंदी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।राम मंदिर निर्माण का काम कांग्रेस ने रोका था। हम नारा लगाते थे, ‘राम लला लाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, इस नारे पर कांग्रेस के नेता हंसते थे। कांग्रेस के नेता कहते थे कि कैसे बना देंगे। हम लोगों ने तब नारा लगाया कि रामलला हम आएंगे, पहले ढांचा हटाएंगे। उसके बाद मंदिर वहीं बनाने का नारा हमने दिया।योगी ने कहा कि 22 जनवरी को पीएम के हाथों रामलला विराजमान होंगे, तो राजस्थान के लोगों को अयोध्या आना है। योगी ने कहा कि कांग्रेस समस्याओं का बोझ है। कांग्रेस ने केवल समस्याएं दी और भाजपा ने समस्याओं का समाधान किया।योगी ने अपनी जनसभा में ये भी कहा कि राजस्थान में इस बार परितर्वन होकर रहेगा। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी को कांग्रेस की जड़ बताते हुए योगी ने कहा कि इसका समाधान केवल भाजपा व मोदी है। मोदी ने आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *