• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल वापस ली:बर्खास्त 25 कर्मचारी बहाल होंगे

एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने गुरुवार शाम 8 बजे हड़ताल वापस ले ली। चीफ लेबर कमिश्नर ने कहा कि एयरलाइन बर्खास्त 25 कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेगी।एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा क्रू-मेंबर्स 7 मई की रात को अचानक छुट्टी पर चले गए थे। बुधवार से ही काम पर नहीं आ रहे थे। इन सभी कर्मचारियों ने एक साथ पहले सिक लीव अप्लाई की और अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया था। इस वजह से मंगलवार रात से 170 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गईं।एयरलाइन ने आज सुबह 10 बजे 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। एयरलाइन ने बाकी कर्मचारियों से कहा कि आज शाम 4 बजे तक नौकरी पर लौट आएं। ऐसा न करने पर सबको निकाल दिया जाएगा।चीफ लेबर कमिश्नर के ऑफिस में एयरलाइन और एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।एयरलाइन के इस पूरे विवाद में चीफ लेबर कमिश्नर ने मध्यस्थता की। एयरलाइन और एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच दिल्ली के द्वारका स्थित चीफ लेबर कमिश्नर ऑफिस में मुलाकात हुई। इसमें दोनों पक्षों के बीच हड़ताल वापस लेने और बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली पर सहमति बनी।बैठक के बाद भारतीय मजदूर संघ के सचिव गिरीश चंद्र आर्य ने मीडिया से बात की।भारतीय मजदूर संघ के सचिव गिरीश चंद्र आर्य ने कहा, ‘चीफ लेबर कमिश्नर ने हमें सुलह के लिए बुलाया था। मैनेजमेंट से सीनियर मेंबर्स आए और यूनियन से भी मेंबर्स आए। सभी समस्याओं पर चर्चा हुई और 25 क्रू मेंबर्स के टर्मिनेशन को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लिया गया। सभी क्रू मेंबर्स प्रोसिजर को फॉलो करते हुए फौरन ड्यूटी पर वापस आएंगे। इसके साथ ही जो भी समस्या है वह अपने हायर मैनेजमेंट के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और समाधान करेंगे। यदि किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो 28 मई को मीटिंग होगी।’टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को कंपनी रिफंड भी देगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *