• Mon. May 20th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

अडाणी पावर के तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2,738 करोड़ रहा

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर 2,738 करोड़ रुपए रहा।कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 8.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का रेवेन्यू 67.3% बढ़कर ₹12,991.4 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 7,764.4 करोड़ रुपए रहा था।अडाणी पावर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 4,645.3 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,469.8 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन दिसंबर तिमाही में 35.8% रहा, पिछले साल की समान तिमाही में यह 18.9% था।रिजल्ट के पहले अडाणी पावर का शेयर 4.63% बढ़कर 544 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 2.09 लाख करोड़ रुपए हो गया है।अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को 24 जनवरी को एक साल हो गया। इस रिपोर्ट के आने के बाद कंपनी के ज्यादातर शेयरों की कीमत आधे से ज्यादा गिर गई थी। संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हुआ था।​​​​​​​इस मौके पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि इस अनुभव ने कंपनी को अहम सबक सिखाया है। अडाणी ने लिखा कि हमारे खिलाफ झूठ और बेबुनियाद आरोप कोई नई बात नहीं थी। इसलिए विस्तार से जवाब जारी करने के बाद मैंने इसके बारे में और कुछ नहीं सोचा। अडाणी ने ये भी कहा कि हमारी कंपनियों के प्रदर्शन से पता चलता है कि आरोप निराधार थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *