• Fri. May 17th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

राजस्थान के भरतपुर में सिगरेट और तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई, स्कूल के पास दुकानों के कटे चालान

 राजस्थान में सिगरेट और तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सरकार के आदेश के मुताबिक स्कूल के आसपास सिगरेट, तंबाकू और गुटखा को दुकानों में बेचने की मनाही है. लेकिन इसके बावजूद स्कूल के पास के दुकानों में सिगरेट और तंबाकू जैसी चीजें धड़ल्ले से बिक रही है. इससे न केवल स्कूल के आसपास का माहौल खराब हो रहा है. बल्कि छात्रों की संगती भी खराब हो रही है. इसे लेकर अब प्रशासन सख्त होता जा रहा है. वहीं भरतपुर में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है.भरतपुर में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम द्वारा स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट और तंबाकू बेचने वाले दुकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटने के साथ सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को जब्त किया है. तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम ने शहर के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की भी तलाशी ली. जिन छात्रों के पास से तंबाकू उत्पाद मिला है उनसे समझाइश की गई और तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणामों की जानकारी दी.तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ अधिकारी नीरजा कुंतल ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जिले में तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है.अभियान में निर्भया स्क्वायड , फूड इंस्पेक्टर,मेडिकल विभाग की टीम भी साथ है.स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट और तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटने के साथ साथ उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. सारस डेयरी बूथों की भी तलाशी ली गई. जिन बूथों से तंबाकू उत्पाद मिला है उनके भी चालान काटे गए है. इसके अलावा शहर के निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की तलाशी ली गई. जिन छात्रों के पास से तंबाकू उत्पाद मिला है उनसे समझाइश की गई और तंबाकू उत्पादों के दुष्परिणामों की जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *