• Sat. Jun 1st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला श्री विक्रांत गुप्ता की अध्यक्षता में जोधपुर जिला के अधीनस्थ न्यायालयों में पदस्थापित समस्त पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण के साथ वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी।न्यायाधीश गुप्ता ने सभी न्यायिक अधिकारीगण को न्यायालयों में लंबित 5 वर्ष व 10 वर्ष व उससे अधिक पुराने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से मामलों की सुनवाई कर उनका निस्तारण के दौरान उनके निर्णयों की गुणवत्ता के संबंध में निर्देश प्रदान किए ।बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला सचिव श्री निहाल चंद, अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला श्री पुखराज गहलोत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फलोदी श्री दीपक कुमार सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 1 फलोदी श्री तरुणकांत तिवारी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 2 फलोदी सुश्री डॉ. नेहा गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर श्रीमती इंदु चैधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ श्री विजय कुमार बाकोलिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट फलौदी श्री ललित कुमार खत्री, न्यायिक मजिस्ट्रेट बाप श्री लोकेश कुमार पड़िहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ श्रीमती हुमा कोहरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहावट सुश्री भानुप्रिया जैन, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय ओसियां श्री जयराम शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *