• Tue. May 21st, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

बोइंग B737 मैक्स विमान का एक बोल्ट लूज मिला:कंपनी ने दुनियाभर की एयरलाइंस से जांच करने के लिए कहा

इंग एयरप्लेन ने दुनियाभर की एयरलाइंस से B737 मैक्स विमानों के कलपुर्जों की जांच करने के लिए कहा है। बोइंग ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें एक विमान में एक बोल्ट लूज मिला है, जिसे ठीक कर दिया गया है। इसके बाद बोइंग ने जांच की सिफारिश की गई है।इसके बाद भारत के एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। अकासा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट के संपर्क में है, जो बोइंग 737 मैक्स पैसेंजर प्लेन को ऑपरेट करते हैं। वर्तमान में की जा रही जांच फ्लाइट सेफ्टी इंश्योर करने की रूटीन प्रोसेस का हिस्सा है।इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी एविएशन रेगुलेटर फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा था कि वह ढीले नट-बोल्ट के लिए बोइंग 737 मैक्स विमानों की बारीकी से निगरानी कर रहा है।अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा है कि बोइंग ने उन्हें इस मुद्दे के बारे में सूचित किया था। उन्‍होंने कहा, ‘दुनिया भर के सभी ऑपरेटरों की तरह और सेफ्टी के हमारे हाई स्टैंडर्ड के अनुसार हम जांच प्रोसेस का पालन करेंगे, जिसके बारे में मैन्युफैक्चरर और रेगुलेटर सुझाव देते हैं। हमारे ऑपरेशनल फ्लीट और डिलीवरी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है।’इसके साथ ही स्पाइसजेट के भी प्रवक्ता ने कहा है कि इस अलर्ट का उनके ऑपरेशन्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।बोइंग एयरप्लेन एक अमेरिकी कंपनी है, जो एयरप्लेन, रॉकेट, सेटेलाइट, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट और मिसाइल बनाती है। कंपनी की स्थापना 15 जुलाई 1916 को विलियम बोइंग ने की थी। कई देशों की एयरलाइंस कंपनियां बोइंग के बनाए गए प्लेन का इस्तेमाल करती हैं।बोइंग अमेरिका की सबसे बड़ी एक्सपोर्टर कंपनी है और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी डिफेंस डील करने वाली कंपनी भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर के अलग-अलग जगहों में कंपनी में डेढ़ लाख से ज्यादा एम्प्लॉई काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *