• Sun. May 19th, 2024

लोकतंत्र का सच्चा प्रहरी ...

केरल में निपाह वायरस के 5 केस, इन जगहों पर लॉकडाउन

केरल में निपाह वायरस के मामलों में तेजी आने लगी है. राज्य में अभी तक इस संक्रमण के पांच मामले आ चुके हैं. 13 सितंबर को एक और मामले की पुष्टि हुई है. जहां 24 साल का एक स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. चिंता की बात ये है कि संक्रमितों के संपर्क में 700 से ज्यादा लोग आ चुके हैं. इनमें से 77 लोग हाई रिस्क वाली कैटगरी में हैं. इन लोगों को अपने घर में रहने के लिए कहा गया है.  केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने ये जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोझिकोड जिले में इस वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि तीन और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की 9 ग्राम पंचायत के 58 वार्ड्स को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इन इलाकों में आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड के जिला अधिकारी ने इन इलाकों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *